पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज 10 मार्च को मतगणना जारी है। अपने दम पर मणिपुर और उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे जनता दल यूनाइटेड को रुझानों में बढ़त मिलती नजर आ रही है। मणिपुर के रुझानों से जनता दल यूनाइटेड के लिए भी अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेडीयू ने जौनपुर की मल्हनी सीट से उम्मीदवार बनाया था जहां पर जेडीयू को शुरुआती बढ़त मिली है और उन्हें रुझान में 2500 की बढ़त मिली है।
जेडीयू ने पूरी ताकत लगा दी थी
मालानी की सीट पर ललन सिंह जो कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं समेत बिहार के कई दिग्गज मंत्रियों ने भी चुनाव प्रचार किया था। जेडीयू ने जीत के लिए इस सीट के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। बता दें कि वीआईपी के अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी भी इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने आए थें। मणिपुर में 3 विधानसभा सीटों पर जेडीयू ने शुरुआती बढ़त बना रखी है। कांग्रेस फिलहाल 5 विधानसभा सीटों पर बढ़त है। रुझान से पता चल रहा है कि मणिपुर में बीजेपी सरकार की वापसी होगी। मणिपुर विधानसभा के लिए कुल 60 सीटें हैं। जहां 25 सीटों पर अन्य को बढ़त मिली है। इसमें जेडीयू की सीटें भी शामिल है. जेडीयू ने मणिपुर में जिन विधानसभा सीटों पर रुझानों में बढ़त बनाकर रखा हुआ है उनमें बिशनपुर, हियांग्लम, थंगमीबंद, तिपैमुखो शामिल है।