पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर के तरैया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिर पुरानी बात दोहराई। उन्होंने कहा कि दो बार वह इधर-उधर चले गये थे, लेकिन अब नहीं जायेंगे। इस बारे में जब राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती से पूछा गया कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लोगों से इस बात के लिए माफी मांगी है तो उन्होंने कहा कि सरकार में जब तेजस्वी नीतीश कुमार के साथ थे तो नियुक्ति पत्र किसने बांटा। नियुक्ति पत्र को लेकर किसने काम किया। यह नीतीश कुमार क्यों नहीं बताते।
भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने तरारी पहुंचे नीतीश कुमार… बोले- अब नहीं जाएंगे उधर
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही कहते थे कि तेजस्वी यादव कहां से 10 लाख लोगों को नौकरी देगा, कहां से पैसा लेगा, लेकिन तेजस्वी यादव ने कर दिखाया। मैं यह चाहती हूं कि बार-बार नीतीश कुमार यह गलती करें। इससे बिहार के लोगों का भला होगा। उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। क्यों नहीं नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। हमारे साथ आने के बाद ही नियुक्ति पत्र क्यों बटी। उन्होंने कहा कि लग रहा है अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसीलिए बार-बार बता रहे हैं।
उन्होंने अमित शाह के बयान कि राहुल गांधी और विपक्ष के लोग ओबीसी को एकजुट नहीं होना देना चाहते हैं, इस पर कहा कि हमने जातिगत गणना कराई। किसके पहल पर जातिगत गणना हुआ। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया और किसकी सरकार गई सुप्रीम कोर्ट यह बताइए। जनता में भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। प्रधानमंत्री दरभंगा आ रहे हैं उनसे भी सवाल किया जाए।
राहुल गांधी ने झारखंड को दी 7 गारंटी कहा, महिलाओं के अकाउंट में हर महीने खटाखट गिरेंगे 2,500 रुपए
अपने भाई के बर्थडे पर उन्होंने कहा कि मैं तो आशीर्वाद देती हूं हमारी उम्र भी उनको लग जाए और कम से कम बिहार के लोगों, भारत के लोगों से मैं कहूंगी कि आप लोग सब मिलकर उनको आशीर्वाद दें ताकि वह अच्छा काम कर सके। बिहार में चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं दावा तो नहीं करती हूं और लोगों की तरह लेकिन हम लोग जनता के मुद्दे पर काम करते हैं और हमने करके दिखाया है। इस विश्वास से हम कहते हैं कि जनता हम पर भरोसा करेगी और चारों उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के जो है उनकी जीत सुनिश्चित होगी।