बिहार में बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर बड़ा उद्योग चल रहा है। यह आरोप बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में वसूली का खेल चल रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिना किसी अधिकारी का नाम लेते हुए कहा कि बिहार में ‘आरसीपी टैक्स’ के बाद ‘डीके टैक्स’ का कारोबार बढ़ गया है। DK टैक्स के माध्यम से सिस्टम चल रहा है और जमकर वसूली की जा रही है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/01/image-112.png)
तेजस्वी यादव के मुताबिक रिटायर अधिकारी ही एक तरीके से सरकार चला रहे हैं। चुनावी साल में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स की बात कहकर बिहार की सियासत को और गरमा दिया है। तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार कांग्रेस के नेता ने भी इसका समर्थन किया है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा कि बिहार में चीफ मिनिस्टर हाउस टैक्स वसूला जा रहा है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/01/image-113.png)
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाबा की नगरी देवघर में जाने पर बाबा के दर्शन करने के लिए प्रसाद की तरह पैसा का चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है। राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों की बदौलत सरकार चल रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर बिहार के मुख्यमंत्री अपने अगल-बगल में रिटायर्ड अधिकारियों का ही जमावड़ा क्यों लगाए हैं। सिर्फ टैक्स वसूली के लिए।
नीतीश कुमार के अलग होते ही धराशायी हो गया इंडी गठबंधन: मदन सहनी
विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे टैक्स वसूली के आरोप के बाद जदयू ने पटवार किया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का काम बोलता है। और तेजस्वी यादव टैक्स पर ज्ञान दे रहे हैं। लग रहा है कि उनका दिमाग खराब हो गया है। सच यह है कि तेजस्वी के बयान से आतंक के राज्य का बदबू आ रहा है।