नीतीश कुमार को एक बार फिर I.N.D.I.A. की मीटिंग में निराशा हाथ लगी है। बेंगलुरु मीटिंग से ही नीतीश कुमार के लिए पटना वाली मीटिंग जैसा माहौल नहीं दिख रहा है। जिस गठबंधन की शुरुआत उन्होंने की, उसे न सिर्फ कांग्रेस ने हाईजैक कर लिया बल्कि उस गठबंधन की गांठें अब नीतीश कुमार के लिए चिढ़ने वाली स्थिति ला दी है। दरअसल, एक ओर जहां सीएम नीतीश को पीएम के उम्मीदवार बनाने की मांग उठ रही थीं। वहीं, उन्हें अब तक गठबंधन का संयोजक भी नहीं बनाया गया और ना ही पीएम के दावेदारी के लिए किसी ने उनका नाम लिया। जिसके बाद नीतीश कुमार को गठबंधन से नाराज बताया जा रहा है। इसी दौरान जदयू सांसदों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोई बड़ा खेला होने वाला है?
कांग्रेस से हाथ छुड़ाने लगे नीतीश, मंत्री-नेता भी आए चर्चा में
बैठक में शामिल हुए जदयू सांसद
बताया जा रहा है कि गठबंधन की बैठक के बाद नाराज होकर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित अपने आवास में पार्टी सांसदों की बैठक बुला ली है। बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई सांसद मौजूद रहे। ऐसे में इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं।