इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। जिसको लेकर भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल कर नीतीश कुमार संयोजक बनने जा रहे हैं। इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है उन्हें बस झुनझुना पकड़ाया जा रहा है।
DM द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने गन्ना क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
“आस्था को चोट पहुंचाना ही इंडी गठबंधन का मकसद है”
वहीं तेजस्वी द्वारा भगवान राम पर दिए बयान को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि हिन्दूओं की आस्था को चोट पहुंचाना ही इंडी गठबंधन का मकसद है। दरअसल, राम मंदिर को लेकर कहा था कि भगवान राम को जरुरत होता तो वो खुद जगह-जगह महल बनवा लेते। मोदी का इंतजार नहीं करते। वही राहुल गांधी की यात्रा पर सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी जो भी यात्रा कर लें। बस यात्रा करें, या ट्रेन यात्रा करें उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है।