नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब पूरी तरह मिशन लोकसभा में जुट गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर पार्टी नेताओं के साथ आगामी लोकसभा को लेकर महामंथन करेंगे और जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। सीएम नीतीश कुमार आज 20 पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पंद्रह दिनों के अंदर यह दूसरी मीटिंग होगी। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। इस बैठक में भी पार्टी प्रवक्ताओं को भी बुलावा दिया गया है।
25 सितंबर को विधानसभा प्रभारी के साथ मीटिंग तय
वहीं 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मीटिंग विधानसभा प्रभारियों के साथ तय है। एक अणे मार्ग में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सुबह 11 बजे से यह मुलाकात होगी। एक अणे मार्ग के सभागार मे सभी नेताओं के साथ फीडबैक लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी के अलावा अब तक चुनाव लड़ चुके नेताओं के साथ मीटिंग होगी। सीएम नीतीश कुमार क्षेत्र की समस्याओं के अलावा चुनौतियों को सुनेंगे।
नेताओं से वन-टू-वन फीडबैक ले रहे हैं सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर कई कार्यक्रम शुरू करवाया है। इसके अलावा वह पार्टी नेताओं से भी लगातार मिल रहे हैं। उम्मीदवार और सीटों को लेकर नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी कवायद कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11-12 सितंबर को जिला अध्यक्ष, प्रमंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारियों के अलावा अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी। सीएम ने नेताओं से वन-टू-वन बातें कर क्षेत्र का फीडबैक लिया था। यही नहीं सीएम नीतीश कुमार इस बैठक के पूर्व सभी विधायक, लोकसभा सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व एमपी, एमएलसी, पूर्व एमएलसी के साथ भी बैठक कर चुके हैं।