नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उनको बिहार का सीएम बनाकर एक अवसर और सम्मान दिया ,अब आने वाले सात जन्मों में भी उन्हें ये मौका नहीं मिलने वाला है। जीतन राम के दो दिन पहले दिए गए बयान के संदर्भ में श्रवण कुमार ने ये बात कही। मांझी ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से विफल है ,यदि हमारी सरकार सत्ता में आयी तो गुजरात की तर्ज़ पर हम पूर्णरूपेण शराबबंदी लागू करेंगे या पहले की तरह पूरी तरह खुला छोड़ देंगे।
रविवार को नालंदा में जननायक कर्पूरी ठाकुर चर्चा के दौरान श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में विकास की आंधी चल रही है। प्रदेश में गरीबों को घर के साथ साथ अब रोजगार देने का भी फैसला किया गया है। केंद्र सरकार गरीबी दूर करने की बात करती है। अरे केंद्र अगर हमें विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो आने वाले 2 वर्षों में हीं गरीबी को मात देकर हम विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जाएंगे। यहीं पर जीतनराम मांझी के शराबबंदी वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने जीतनराम मांझी के 7 जन्मो में कभी भी मुख्यमंत्री न बनने की भी बात कही।
वहीं केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार जनता को ठग रही है। संविधान को बदलने की साजिश चल रही है। हमारा इतिहास बदला जा रहा है। जो भाजपा के विरुद्ध बोलता है ,उसके घर ईडी और सीबिआई पहुच जाती है।