हैदराबाद के भवानी नगर में भाषण देने के क्रम में ओवैसी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या के बाबरी मस्जिद की तरह अब दिल्ली के सुनहरी मस्जिद को तोड़ने की साजिश चल रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वाहन करते हुए कहा “मेरे युवाओं ,मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे है कि वहाँ क्या किया जा रहा है। क्या इसके लिए आपके दिल में दर्द नहीं है, जहाँ बैठकर हमने 500 सालों तक कुरआन पढ़ी ,
वह अब हमारे बीच नहीं है? क्या आपको दिख नहीं रहा कि अब और 3-4 मस्जिदों को लेकर भी साजिश चल रही है, जिसमे दिल्ली की सुनहरी बाग़ मस्जिद भी है?” ओवैसी ने भाषण को जारी रखते हुए आगे कहा ,”आप अपना समर्थन और ताक़त बनाए रखें। अपनी मस्जिदों को आबाद बनाए रखें। क्यूंकि ऐसा भी हो सकता है कि आगे ये मस्जिदें भी हमसे छीन ली जाएँ। मुझे उम्मीद है कि आज का युवा जो कल एक बूढा इंसान होगा, अपनी नज़रें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह कैसे अपनी,
अपने परिवार की,अपने समाज की, अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकता है। याद रखियेगा, एकता एक महान शक्ति है, एक महान वरदान है। आप इसे हमेशा बनाए रखें।”
बता दें कि एनडीएमसी (न्यू देल्ही म्युनिसिपल कारपोरेशन) ने भीषण जाम के मद्देनज़र इसे हटाये जाने के लिए जनता से सुझाव माँगा था। एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से ये अनुरोध आया था कि मस्जिद के चलते इलाके में हमेशा भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है और इसलिए इसे हटाया जाना ही बेहतर है। इसे देखते हुए उन्होने जनता से इसपर सुझाव माँगा था, जिसके रिस्पोंस में सबसे ज्यादा मत इसे हटाए जाने के प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने धार्मिक समियियों से भी इसपर सुझाव माँगा है। वही दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इस मामले को देखते हुए न्यायालय का रुख किया है।
दरअसल जैसे जैसे अयोध्याधाम में रामलला प्राणप्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है, ओवैसी समुदाय के युवाओं को लगातार अपने बयानों के द्वारा भड़काने की कोशिश में लगे हैं। इसी को लेकर उन्होंने युवाओं से अपील की, कि जहाँ पिछले 500 सालों से पवित्र कुरआन पढ़ा जा रहा है, वहां अब साजिश के तहत मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनाया जा रहा है। और इसीलिए उन्हें अब पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है।