भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने देश के कई राज्यों में रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान धार्मिक जुलूस पर पथराव को लेकर हमला बोला है। वहीं पटना सिटी में भी रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भी पथराव और हंगामा हुआ था। इन सभी घटनाओं पर एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान से अब रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा क्या? गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर भी जम कर निशाना साधा।
देश में ऐसा नहीं चलने वाला है
बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कटिहार के दौरे पर हैं। ओवैसी पर कड़े तेवर में बात करते हुए कहा कि ओवैसी कहते हैं कि जुलूस उस गली से क्यों जाता है। गिरिराज ने ओवैसी से सवाल करते हुए कहा कि क्या वह देश बांट चुके हैं जो यह मुस्लिम का गली है और वह हिंदू का गली है बोल रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती का जुलूस पाकिस्तान, बांग्लादेश या आफगानिस्तान से निकलेगा क्या?
कुछ लोग शरिया कानून लाना चाहते हैं
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में ऐसा नहीं चलने वाला है। गिरिराज सिंह गरजते हुए कहा कि इस देश में कुछ लोग शरिया कानून लाना चाहते हैं। यह वही लोग हैं जो हिजाब, सीएए कानून के विरोध में देश को बर्बाद और तबाह करना चाहते हैं। ऐसे लोग जिन्ना के डीएनए वाले होते हैं। वहीं लालू यादव पर बरसते हुए कहा कि वह भले ही बीमार हैं फिर भी वह मांग करने उठ जाते हैं। आखिर हिंदू जाएगा कहां? क्या जुलूस निकालने वह पाकिस्तान चला जाए?
इसे भी पढ़ें :- भाजपा का तेजस्वी को नसीहत, अपना नाम तेजस्वी खान रख लें