24 अप्रैल को राजद ने दावत ए इफ्तार का आयोजन किया है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए पार्टी ने निमंत्रण कार्ड भी छपवाया है। इस निमंत्रण कार्ड में राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी की तस्वीर भी छपी हुई है। जिसमें तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव टोपी पहने हुए हैं। वहीं इस निमंत्रण पत्र को देख कर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने कटाक्ष किया है।
तेजस्वी यादव को सत्ता की बेचैनी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को सत्ता की बेचैनी है। इस बेचैनी में वह कुछ भी कर सकते हैं। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपना नाम बदल कर तेजस्वी खान कर लेना चाहिए। वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पर्व त्यौहार को लेकर कहा कि मुस्लिम के पर्व में इस तरह का आयोजन करते हैं पर हिंदुओं के पर्व से परहेज क्यों? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव टोपी पहन कर इफ्तार के आयोजन का निमंत्रण दे रहे हैं। सत्ता की बेचैनी है। उन्हें हिंदुओं के पर्व पर भी ऐसे आयोजन करनी चाहिए।