हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने धार्मिक जुलूसों पर रोक लगाने की मांग कर दी थी। जिसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर मांझी पर निशाना साधा था। वहीं अब जदयू ने भी पूर्व सीएम मांझी पर हमला बोल दिया है।
संविधान हमारे लिए रामायण, कुरआन और बाईबिल
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने जीतनराम मांझी पर हमला करते हुए कहा कि देश के अंदर प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म को मानने का अधिकार प्राप्त है। जदयू प्रवक्ता ने जीतनराम मांझी के धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने क्या कहा मुझे नहीं पता। वहीं जदयू प्रवक्ता ने कहा कि संविधान के तहत हर व्यक्ति को सामान अधिकार दिया गया है। वही हमारे लिए रामायण, कुरआन और बाईबिल है। उन्होंने आगे कहा कि सभी लोगों को धार्मिक परम्परा, स्वतंत्रता एवं सांस्कृतिक परम्पराओं को मानने का अधिकार है।
धार्मिक जुलूस के कारण देश को ख़तरा
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मांग की थी कि धार्मिक जुलूस पर प्रतिबन्ध लगा दी जाए। मांझी ने ट्विट कर के लिखा था कि धार्मिक जुलूसों के कारण देश में एकता और अखंडता खतरे में आ सकता है। हाल हीं में मांझी ने भगवान राम को लेकर भी विवादित बयान दिया था। मांझी ने कहा था कि मैं भगवान राम को नहीं मानता. वहीं राम को तुलसीदास और वाल्मीकि के रामायण का पात्र बताया था। उन्होंने राम को काल्पनिक पात्र कहा था।
Also Read :- बीजेपी के फायर ब्रांड नेता भड़कें, कहा जुलूस पाकिस्तान से निकलेगा क्या..