आज समूचा देश संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है। बिहार के अलग-अलग जिलों में यह जयंती धूमधाम से मना रही है। वहीं पटना के जदयू कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर से बिहार के विशेष दर्जे की मांग उठा दी।
हर हालत में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांगने के सम्बन्ध में ललन सिंह ने कहा कि हर हालत में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। ललन सिंह ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाने से बिहार की और तरक्की होगी। सीएम नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास दर बढ़ा है। नीतीश कुमार ने सीमित संसाधन के आधार पर प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया है।
दलित और महादलित की भागीदारी नहीं
वहीं उन्होंने कहा कि अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल गया तो सीएम नीतीश बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने का काम करेंगे। ललन सिंह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि सीएम नीतीश बाबा साहेब के रास्ते पर चल रहे हैं। वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने अंबेडकर के जन्म दिवस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दलित और महादलित की भागीदारी नहीं हो पा रही है।
जनता की ताकत के कारण ही नीतीश सीएम हैं
गौरतलब है कि पिछले दिनों ललन सिंह ने भाजपा को चेतावनी दिया था कि जनता की ताकत के कारण ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। किसी के कृपा से नीतीश सीएम नहीं बने हैं। वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नेतृत्व को ले कर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीएम नीतीश के बिना किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं होगा।