लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) और रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के परिवार में टूट हो गया है। वहीं अब चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच जो विवाद था अब दिलचस्प रुख लेता जा रहा है। पिछले दिन पशुपति कुमार पारस के ऊपर मोकामा के घोसवारी में हमला हुआ था। हरमल जयंती के मौके पर चिराग पासवान मोकामा कार्यक्रम में पहुंचे थें। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। ठीक उसके बाद चाचा पशुपति पारस भी कार्यक्रम में पहुंचे जिसके बाद उनके ऊपर हमला हो गया था।
पार्टी से निलंबित करने की धमकी
पशुपति कुमार पारस के काफिले पर रोड़ेबाजी की गई और काला झंडा भी दिखाया गया। इसी मामले में चाचा ने भतीजा चिराग पर आरोप लगाया है। केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि हमारे ऊपर लगातार साजिश की जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान लगातार पार्टी से 6 के लिए निलंबित करने की धमकी देते रहते हैं। चिराग पासवान मुझसे नीतीश कुमार की तारीफ़ करने पर नाराज रहते थें। वहीं पशुपति पारस ने दावा करते हुए कहा कि चिराग पासवान मुझसे हमेशा कहते थें कि सीएम नीतीश को जेल भेजवा देंगे। अपने ऊपर हुए हमले को चिराग पासवान को जिम्मेवार बताया और कहा कि उनके खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है।