शनिवार को दलित महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार ने सियासी रंग ले लिया है। बीजेप पूरी तरह से विपक्ष पर हमलावर है कल जहां लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर नीतीश पर हमला बोला, वहीं आज बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जनक राम बिहार सरकार पर हमलावर दिखें। जनक राम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की इस चाचा भतीजे की सरकार में लगातार दलितों पर अत्याचार हुआ है। यहां पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल हो गई है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है।
छपरा में यातायात व्यवस्था हुआ ध्वस्त, जिंदगी और मौत के बीच में जूझते हैं एंबुलेंस में मरीज
“बिहार एक बार फिर जंगल राज की दिशा की ओर बढ़ा रहा“
पटना के खुसरुपुर इलाके में बीते शनिवार को दबंगों ने एक महादलित महिला के साथ हैवानियत को सारी हदें पार कर दी। दबंगों ने न सिर्फ महिला को निर्वस्त्र कर पीटा बल्कि उसके मुंह में जबरन पेशाब भी कर दिया। इस मामले को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा है कि चाचा भतीजा की सरकार में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से फेल रही है। दलितों पर हुई यह घटना पहली नहीं है। पूरे बिहार का हाल वही है। बीजेपी नेता ने कहा नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, बाबा भीमराम अंबेडकर का नाम लेकर दलितों का वोट तो ले लेते है। लेकिन उन्हें सरकार इंसाफ नहीं दिलवा पाती है। जनक राम ने कहा कि बिहार एक बार फिर जंगल राज की दिशा की ओर बढ़ा रहा है। जनक राम ने कहा की बिहार में जिस तरह के हालात है अब तो हमें भी डर लग रहा है। वहीं नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गया है। कुछ भी कर लें उन्हें एंट्री नहीं मिलने वाली है।