आज बिहार विधान परिषद में बज्जिका अकादमी के गठन का सवाल उठा था। इस पर भाजपा एमएलसी संजय मयूख (MLC Sanjay Mayukh) ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया। संजय मयूख ने कहा कि बज़्ज़िका अकादमी के गठन के प्रस्ताव का हम स्वागत करते है लेकिन बिहार में जितने भी भाषाई अकादमी है उसपर ध्यान देने की ज़रूरत है। ये अकादमी अपेक्षा का शिकार हैं। साथ ही संजय मयूख ने 4 राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के जनता को बधाई दी है।
शीर्ष नेता जो भी करेंगे अच्छा करेंगे
बिहार के राजनीति पर जीत के असर के सवाल पर संजय मयूख ने कहा कि बिहार के राजनीति विकास की राजनीति है जो विकास की राजनीति में रहेगा वो लंबा चलेगा। बीजेपी के कुछ विधायक हैं जो यह कह रहे हैं कि नैतिकता के आधार पर मुकेश सहनी को इस्तीफा दे देनी चाहिए के जवाब में भाजपा एमएलसी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के शीर्ष के नेता तय करेंगे। शीर्ष नेता जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे मैं उन शीर्ष नेताओं के दायरे में नही आता हूं। मैं पार्टी के विधान परिषद का सदस्य हूं मेरा इतना ही मानना है कि जिस शीर्ष नेतृत्व के बदौलत हम देश में जनता के आशीर्वाद से काम कर रहे हैं उन शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास हो रहा है।
एनडीए विकास की राजनीति कर रहा
चार राज्यों के चुनाव जितने पर बिहार के राजनीति में क्या असर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में संजय मयूख ने कहा कि बिहार की राजनीति विकास की राजनीति है। जो विकास के राजनीति में रहेगा वह लंबा चलेगा। बिहार के राजनीति में भी एनडीए विकास की राजनीति कर रहा है। इसके साथ जिनको चलना है चले। बिहार में योगी-मोदी के मॉडल की माग हो रही है के जवाब में भाजपा एमएलसी ने कहा कि विकास मॉडल पर हम चल ही रहे हैं। पीएम मोदी का जो विकास मॉडल है उस विकास मॉडल पर हमलोग अनवरत चल रहे हैं।