जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर मधेपुरा में पदयात्रा कर रहे हैं। पदयात्रा के दौरान तेज बारिश में भी हजारों लोग प्रशांत किशोर को सुनने-मिलने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आपका मेरे प्रति यह प्यार का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा। आप जो आज बारिश में भीग रहे हैं, उसे विकास में बदलकर आने वाले 2 बरस में आपकी गरीबी को समाप्त कर दिया जाएगा। आप प्रशांत किशोर पर भरोसा रखें आपका आज बारिश में इस तरह से भीगना बेकार नहीं जाएगा।
आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने के बाद, आप देखेंगे कि आपके बच्चे, जो रोजगार के लिए बाहर गए हैं, उन्हें वापस लाकर इसी बिहार में नौकरी दी जाएगी। मैं आपसे वोट नहीं मांगने आया हूं, बस यह समझाने आया हूं कि इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिएगा।
आज प्रशांत किशोर मधेपुरा पहुंचे। मधेपुरा में मौसम खराब है। जमकर बारिश हो रही है। इधर पहले से प्रशांत किशोर की मधुकर चक में पहले से तय जनसभा थी। प्रशांत किशोर पहुंचे तो उन्हें सुनने और देखने हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। प्रशांत किशोर की सभा शुरू हुई। जब उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। मगर उनको सुनाने वाले की भीड़ टस से मस नहीं हुई। तेज बारिश में लोग प्रशांत किशोर को सुनते रहे। उन्हें इस वक्त ना तो खुद को भीगने की चिंता थी और ना ही तेज बारिश की।