सन ऑफ मलाह एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके है। जहां VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) अब एनडीए से बाहर होने के बाद नए आशियाने की खोज में लगे हैं। वहीं अब सियासी गल्यारों में अटकले लगाई जा रही है कि मुकेश सहनी अब राजद का दामन थाम सकते है। हालांकि कुछ समय पहले तक मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सहनी की वापसी पर रोक लगाते हुए नो इंट्री की बात कही थी। वहीं अब एक बार फिर से राजद सहनी के लिए अपने दरवाजे खोलते नजर आ रही है। यहीं कारण है कि राजद सुप्रीमों के खास भोला यादव ने कहा कि मुकेश सहनी अगर बिना शर्त के हमरे साथ गठबंधन में आना चाहते हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसपर विचार और बातचीत जरुर करेंगे।
राजद का ऑफर
बता दें कि राजद नेता और लालू यादव के खास भोला यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुकेश सहनी अगर बिना कोई शर्त रखें हुए हमारे साथ गठबंधन में आना चाहते है तो नेता प्रतिपक्ष इस पर जरुर विचार करेंगे। साथ ही मुकेश सहनी की लालू यादव से मुलाकात पर भोला यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो फिलहाल अस्वस्थ्य है जिसके कारण वह किसी से मिल नहीं पा रहे। उन्होंने आगे कहा कि VIP सुप्रीमो अगर बिना किसी शर्त के हमरे पास आते है तो हमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर सहनी किसी शर्त के साथ हमसे मिलना चाहते है तो यह अभी मुश्किल है क्योंकि चुनाव में अभी काफी समय है।
Also Read: स्वास्थ्य मेले में भड़की कांग्रेस विधायक, सरकार को कहा बुरा भला