बिहार में राजद के साथ वीआईपी सुप्रीमो के गठबंधन में आने की खबरों पर कई अटकले लगाई जा रही है। कल ही राजद सुप्रिमो लालू यादव के करीबी भोला यादव ने मुकेश सहनी को राजद के साथ आने का निमंत्रण दिया था। जिसके जवाब में आज वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (Dev Jyoti) ने कहा कि मुकेश सहनी ने कभी भी किसी पद के लिए समझौता नहीं किया। साथ ही उन्होंने राजद के इस निमंत्रण दिए जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि बोचहां उपचुनाव में वीआईपी पार्टी को मिले वोट ने अन्य पार्टियों का भ्रम तोड़ दिया है।
जनता ने बोचहां उपचुनाव में दिखाया प्यार
बता दें कि देव ज्योति ने मुकेश सहनी के बारे में बताते हुए कहा कि वह ना केवल सामाजिक न्याय की बात करते हैं बल्कि वह उसपर खुद खड़े भी रहते है। मुकेश सहनी को मंत्री पद की चिंता नहीं है क्योंकि अगर होती तो बड़े आसानी से वह राज्य मंत्रिमंडल का हिस्सा होते। उन्होंने हमेशा अपने समाज के हित और कल्याण के लिए आवाज उठाई है। बड़े राजनीतिक दलों को उनकी आरक्षण की मांग पसंद नहीं आई। मुकेश सहनी के साथ उनका समाज पूरी मजबूती के साथ खड़ा है। इसका नमूना बोचहां उपचुनाव में सभी ने देख लिया।
मुकेश सहनी लेंगे अंतिम फैसला
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि मुकेश सहनी सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते है लेकिन निषाद समाज के अधिकारों से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। हमारी पार्टी उसी के साथ गठबंधन करेंगी जो निषाद समाज के हितों के बारे में सोचेंगे। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निषाद समाज के बिना कोई भी प्रदेश की सियासी वैतरणी पार नहीं कर सकता। हालांकि मुकेश सहनी ही फैसला करेंगे कि वीआईपी पार्टी भविष्य में किसके साथ हाथ मिलाएगी।