डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते है। पिछले दिनों मां सरस्वती को लेकर उनके दिए बयान ने सियासत तेज कर दी है। हिंदू शिवभवानी सेना ने उनके जीभ काटने वालों पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। जिसको लेकर फतेह बहादुर सिंह का बयान सामने आया है उन्होंने धमकी देने वालों को गीदड़ बताते हुए कहा ह कि वो ऐसे गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं है।
पटना में दारोगा ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में चल रहा इलाज
राजद नेता ने मां सरस्वती को बताया था चरित्रहीन
बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि सरस्वती एक चरित्रहीन महिला है उन्होंने अपने पिता से शादी की है। उसके अगले दिन उन्होंने राजद कार्यालय के बाहर हिंदू धर्म को टारगेट करते हुए उन्होनें एक पोस्टर लगाई थी जिसमें मंदिर का मतलब अंधविश्वास और अज्ञानता बताया था। जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा। राजद कार्यकर्ता भी आपस में उलझ गए थे। वहीं अब हिंदू शिवभवानी सेना ने भी उनके खिलाफ पोस्टर लगाकर उनके जीभ काटने वालों को इनाम देने की घोषणा कर दी है।
राजद नेता को शिवभवानी सेना ने दी धमकी
पटना में एमएलए फ्लैट के पास हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से एक पोस्टर लगवाया गया है जिसके माध्यम से फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने वाले को 10 लाख इनाम देने की घोषणा की गई है। इस पोस्टर में फतेह बहादुर सिंह को सलाखों के पीछे दिखाया गया है, पोस्टर पर लिखा गया है मां सरस्वती का फतेह बहादुर कर रहे हैं अपमान, तेजस्वी मौन रहकर हिंदू को गाली दिलाने का कर रहे काम।
“गीदड़ से नहीं डरने वाले जिसको जो करना है कर ले”
पोस्टर के जवाब में राजद विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने मेरी जीभ काटने पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की है, उन्हें बता देना चाहता हूं कि जो मनुवादी और समाजवादी विचारधारा के लोग अच्छी तरह से सुन लें, हमें शिक्षा की तरफ जाना है या अंधविश्वास की तरफ जाना है। नफरत, अंधविश्वास, पाखंड और देश को धर्म के नाम पर बांटने वाले लोग शिक्षा की बात कहने पर जीभ काटने की धमकी देते हैं। 1848 में जब सावित्रीबाई फूले और ज्योतिबाराव फूले ने महिलाओं को पढ़ाने का निर्णय लिया था उस वक्त भी मनुवादियों ने ज्योतिबाराव फूले की हत्या कराने के लिए सुपारी देने का काम किया। उस वक्त जब उन्होंने कदम पीछे नहीं हटाया तो अब फतेह बहादुर सिंह इनकी गिदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है। इन लोगों को जो करना है कर लें लेकिन फतेह बहादुर सिंह बहुजन समाज के लोगों को जगाने का काम करता रहेगा।