बिहार की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mritunjay Tiwary) ने कहा भाजपा और जदयू में चल रही अनबन अब सबके सामने आ चुकी है। जिस तरह से भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दवाब बना रहे है, उसे देख कर ऐसा लगता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है। एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है।
महंगाई से मिलेगी राहत
राजद प्रवक्ता ने चार पहियों के सवाल पर कहा कोई भी गाड़ी चार पहियों से चलती है, अगर एक पहिया बाहर निकल जाए तो गाड़ी अपना नियंत्रण खोने लगती है उसी तरह NDA सरकार भी लड़खड़ाते हुए अपना नियंत्रण खो रही है। जिससे संभालने के लिए तेजस्वी यादव अब चुनावी रण में आ चुके है। बिहार में बोचहां उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव की एक सुनामी सी आई है। जिसका असर दोनों पार्टियों पर बराबर दिख रहा है। जदयू और भाजपा चारों खाने चित हो चुकी है। अब बिहार में केवल तेजस्वी मॉडल ही चलेगा। साथ ही इस ही मॉडल के आने से बिहार में रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध का खात्मा होगा।
सत्ता पक्ष की बढ़ेगी परेशानी
दूसरें दल के विधायक और नेताओं के राजद में शामिल होने के सवाल पर राजद प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोग आ चुके है और शेष हमारे दल में जुड़ने की तैयारी में है। आप केवल एक महीने इंतजार कीजिये बिहार की राजनीति में बहुत बदलाव नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो मुख्यमंत्री अपना आवास छोड़ रहे है जल्द ही कुर्सी भी छोड़नी होगी। तेजस्वी कि सुनामी इतनी तेज है की सीएम की कुर्सी उड़ा ले जाएंगी।