राज्य में 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochaha By-Poll) के लिए मतदान पूर्ण कर लिए गए थे। जिसके बाद 16 अप्रैल, शनिवार को इसकी मतगणना शुरू कर दी गई है। वहीं अबतक के रुझानों के अनुसार राजद सभी दलों को पीछे छोड़ चुनावी रण में सबसे आगे चल रही है।
भाजपा को दिख रही अपनी हार
वहीं बोचहा उपचुनाव पर आए अब तक के रुझानों को देखते हुए भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है । भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अब तक के मतगणना में दिखे आकड़ों के अनुसार हमारी पार्टी हार के तरफ बढ़ती नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद को ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है।
राजद ना इतराए
भाजपा के प्रवक्ता ने कहा उपचुनाव मात्र से किसी सरकार के द्वारा किए गए कामों कि गिनती नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब आम चुनाव या विधानसभा के चुनाव होंगे तब जीत हमारी होगी। साथ ही उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि शायद हम में ही कोई कमी रह गई होगी और उस कमी पर हम समीक्षा कर उससे सुधारेंगे साथ ही उन्होंने कहा हम अपनी नीति के बारे में जनता को समझा पाने में असफल कैसे हो गए इसका पता तो समीक्षा के बाद ही पता चलेगा।