बिहार में 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochaha By-Poll) के लिए मतदान पूर्ण कर लिए गए थें। जिसके बाद 16 अप्रैल यानी आज शनिवार को मतगणना शुरू कर दी गई। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। आरजेडी के अमर पासवान ने रिकॉर्ड मतों से सभी को पछाडते हुए लालटेन जला दिया है। राजद के उम्मीदवार अमर पासवान ने भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45909 वोट तथा वीआईपी की पार्टी गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं। राजद के उम्मीदवार अमर पासवान के रिकॉर्ड मतों से जीत मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया है।
सहनी की पार्टी वीआईपी तीसरे स्थान पर
वहीं इस उपचुनाव में राजद पहले और भाजपा दूसरे स्थान पर रही। वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) तीसरे स्थान पर रही। हालांकि हार के बाद भी मुकेश सहनी काफी खुश नजर आ रहे है। साथ ही वीआइपी के कार्यालय में मिठाईयां तक बांटी जा रही है।
पुरे 30 प्रतिशत वोट मिले
दरअसल वीआइपी कार्यालय में मुकेश सहनी और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरें को मिठाई खिलाई। वहीं सहनी को हार का कोई गम नहीं है। उनकी VIP पार्टी की उम्मीदवार गीता कुमारी को 29,279 वोट प्राप्त हुए है. जिस कारण भाजपा और वीआइपी के बीच का अंतर बेहद कम है। वहीं वीआईपी को इस चुनाव में पुरे 30 प्रतिशत वोट मिले है। जिससे सहनी ने अपनी ताकत का नमूना दिखाया है। सहनी ने बताया कि जनता ने जो प्यार दिया है वह मेरे लिए काफी है। हमने कुल 30 प्रतिशत मतदाताओं का विश्वास जीता है। हम कांग्रेस से आगे है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।