बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने आज ग्रामीण विकास विभाग में चल रहे योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा के दौरान जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। वहीं पूर्णिया अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद श्रवण कुमार ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना में बिहार को आवंटन ही नहीं दिया गया है । जबकि बिहार के ही एक मंत्री केंद्र में ग्रामीण विकास विभाग को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में 94 लाख ऐसे परिवार हैं जिनका अपना पक्का घर नहीं है और 29 लाख ऐसे परिवार हैं जो झोपड़ी में रहने पर मजबूर है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 5 वर्षों में पक्का मकान नहीं रहने वाले परिवारों को जमीन देकर उन्हें मकान बनवाया जाएगा । इसके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होनें कहा कि केंद्र की सरकार को चुनाव के समय राम की भक्ति याद आती है । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जिसे भी निमंत्रण मिला है वह जाएंगे लेकिन किसी के दबाव में पूजा पाठ नहीं होता है।
के के पाठक पर मेहरबान हुए जीतन राम मांझी, विरोध करने वाले को बताया अल्पसंख्यक विरोधी