लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने नया संगठन बनाया है। ‘छात्र राजद भारत’ नाम से संगठन बनाया, जिसकी आज पहली बैठक हो रही है। बैठक में तेज प्रताप यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का छात्र संगठन पहले से ही मौजूद है। जिसके प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार हैं। ऐसे में पार्टी में कई तरह की चर्चा हो रही है।
छात्र जनशक्ति परिषद का भी गठन किया था
छात्र राजद भारत के पोस्टर पर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार का नाम या फोटो कहीं नहीं दिख रहा। इससे साफ है कि तेज प्रताप यादव ने एक नया संगठन बनाया है। तेज प्रताप यादव ने इससे पहले छात्र जनशक्ति परिषद का भी गठन किया था। तेज प्रताप यादव ने जब छात्र जनशक्ति परिषद बनाया था। तब उसका चिन्ह हाथ में लालटेन रखा था, लेकिन लालू प्रसाद यादव के एतराज करने के बाद उन्होंने इसे बदला और बांसुरी का चिन्ह बनाया। छात्र जनशक्ति परिषद से छात्र शब्द उन्होंने कई माह पहले हटा लिया है। छात्र राजद भारत का जो पोस्टर लगाया गया है उस पर लिखा गया है यह संगठन छात्र राजद को मजबूती देने के लिए है।