राम मंदिर को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी द्वारा की गई टिप्पणी पर बिहार में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों द्वारा द्वारा लगातार इसको लेकर हमला बोला जा रहा है। तेजस्वी के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजस्वी पर हमला बोला। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी पर हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी को मानसिक रुप से बीमार बताते हुए कहा कि एक और वो आस्था पर प्रहार करते है वहीं दूसरी ओर बालाजी जाते हैं।
‘ब्लैकमेल कर CM नीतीश बन रहे इंडी गठबंधन के संयोजक’
“तुष्टिकरण की नीति अपना रहे तेजस्वी”
नित्यानंद राय ने कहा कि राम तो राम हैं और यह सबके हैं। लेकिन,ये लोग तुष्टिकरण की नीति के तहत ऐसा कह रहे हैं। इसी तरह की नीति आजादी की लड़ाई के समय देखने को मिली थी। जिसका परिणाम यह हुआ कि देश का बंटवारा हो गया था। राम देशवासियों के आस्था का केंद्र हैं। तेजस्वी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है और अपने वोटर और परिवार को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।