एक तरफ ईडी ने लालू परिवार की 600 करोड़ की अवैध संपत्ति पाने का दावा किया है। तो दूसरी ओर तेजस्वी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है। लग रहा था कि तेजस्वी यादव या उनके परिवार से या फिर कोई करीबी इस मामले में सफाई देगा। लेकिन तेजस्वी यादव ने तो चेतावनी ही दे दी है। पहले तो तेजस्वी यादव ने कहा था कि ईडी को एक दफ्तर उनके आवास में ही खोल लेना चाहिए। अब तेजस्वी ने हमला ईडी पर किया है लेकिन निशाने पर केंद्र सरकार है। तेजस्वी ने केंद्र सरकार को 2017 की याद दिलाई है।
यह भी पढ़ें : लालू परिवार से मिली 600 करोड़ की संपत्ति, तेजस्वी के नाम पर ये भी, जानिए पूरी लिस्ट
पुराने का मांगा हिसाब
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि “याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था। भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।”
साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि “भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे (Seizure List) की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।” तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि “अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो..”