पटना में आज आयोजित बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। सम्मेलन में तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता थे, लेकिन कार्यक्रम के खत्म होने तक तेजस्वी यादव का इंतजार होता रह गया वे नहीं पहुंचे। दरअसल, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार को भी आयोजकों ने आमंत्रित किया था। मंच पर कन्हैया कुमार को भी बैठना था। चर्चा है कि इस बात की खबर तेजस्वी यादव तक पहुंची और फिर उन्होंने कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया। हालांकि आधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा जा रहा।
कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे तेजस्वी
चर्चा यह है कि तेजस्वी यादव किसी सूरत में कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे। कुम्हार प्रजापति सम्मेलन के आयोजक अपने कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उद्घाटनकर्ता तेजस्वी यादव का घंटों इंतजार करते रहे। आयोजक उपमुख्यमंत्री के कार्यालय और आवास में फोन लगाते रहे, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला। बाद में मंत्री अशोक चौधरी और इसरायल मंसूरी के साथ कन्हैया कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मीडिया ने कार्यक्रम में मौजूद राजद के मंत्री इसरायल मंसूरी से पूछा कि तेजस्वी यादव क्यों नहीं आये? मंत्री मंसूरी जवाब देने के बजाय सवाल को टालते रहे।