बीजेपी के द्वारा आज लव-कुश यात्रा निकाली गई। इसको लेकर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले राम को आगे करके यात्रा निकालते थे और हनुमान जी का गदा लेकर चले थे जो उन्हें लगा था और बुरी तरह हार मिली थी, आज प्रभू राम के बेटे लव और कुश को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। तो ऐसा ना हो जाए कि लव-कुश का तीर धनुष कही उनको ही ना लग जाए।
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार में लव-कुश यात्रा, सम्राट चौधरी ने दिखाई हरी झंडी
बीजेपी के झांसे में नहीं आएगी जनता
तेजप्रताप ने आगे कहा कि इन लोगों को देश की जनता देख रही है। इनलोगों ने देश को पल-पल तोड़ने का काम किया है अब देश की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। आज बीजेपी के साथ कोई नहीं है। वहीं नीतीश के संयोजक बनने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि किसी के कुछ भी बनने से कोई आदमी रोक नहीं सकता। बनने वाला आदमी होगा तो वो खुद व खुद बन जाएगा। तेजप्रताप ने आगे कहा कि हम तो लोगों को सपोर्ट करते रहते हैं हम किसी का पैर घिंचकर राजनीति नहीं करते हैं। हम सबके साथ रहते हैं।