पिछले हफ्ते में बीजेपी के एक पूर्व विधायक रामसेवक पटेल ने कहा था कि कुछ भी करो मगर चुनाव जीतो। लात-घूंसा खाओ, दंगा फसाद करो, शराब और पैसे बांटो, लेकिन चुनाव जीतो। उनके उस भाषण का असर बीजेपी के एक विधायक पर देखने को मिला। बुधवार को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में बीजेपी विधायक भूपेश चौबे जनसभा में मंच से ही जनता से माफी मांगने लगे। मंच पर ही वो कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगे।
5 साल तक हुईं गलतियों के लिए माफी मांगी
विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा पांच साल तक जो गलतियां हुईं हैं, उसे माफ कर दें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम कह रहे थे ना…700 से अधिक किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार भाजपाई, अगर कान पकड़ककर 700 बार उठक-बैठक भी लगाएं तो भी जनता माफी नहीं करेगी। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग वोट मांगने के लिए कुछ भी कुछ भी कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar: जेडीयू नेता का नंगा वीडियो हुआ वायरल