उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया। यहां की शहरी सीट से यह प्रत्याशी हैं। मतदान से पहले योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मतदान के बाद योगी ने जनता से जरूर मतदान करने की अपील की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी गोखपुर से प्रत्याशी हैं।
बलिया में 7 सीटों पर मतदान शुरू
बलिया में मतदान शुरू हो गया है। यहां 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस पर 82 उम्मीदवार मैदान में हैं। मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला, समाजवादी पार्टी के नेता नारद राय, राम गोविंद चौधरी, जियाउद्दीन रिजवी, उमाशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि दिग्गज मैदान में हैं। गोरखपुर बस्ती मंडल की 41 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
इन जिलों में आज हो रहा मतदान
छठे चरण का मतदान 10 जिलों में हैं। बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, आंबेडकर नगर और बलिया में मतदान हो रहा है। कुल 57 सीटों हैं, जिस पर 675 उम्मीदवार मैदान में हैं।