समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार निशाना साधा है। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कहा कि गांवों में निराशावाद की भावना है। सपा प्रमुख ने राज्य में बढ़ती वस्तुओं की कीमतों और बेरोजगारी के कारण लोगों को हो रही कठिनाइयों की अनदेखी योगी सरकार पर आरोप लगाया।
आंकड़ों का मकड़जाल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा कि वे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन क्या उनके पास उस मोर्चे पर कोई जवाब है? मुद्रास्फीति बढ़ रही है, और दालों, तेल, ईंधन, सीमेंट और स्टील की कीमतें बढ़ी हैं। इसमें निराशावाद की भावना है। गांवों, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। बजट को लेकर अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट आंकड़ों का मकड़जाल बताया। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बजट नहीं बल्कि बंटवारा है।
विकास सिर्फ आंकड़ों में
अखिलेश यादव ने कहा कि विकास सिर्फ आंकड़ों में बताया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम पर है। वहीं मायावती ने यूपी बजट को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि बजट अंधा कुआं जैसा है। मायावती ने अपने ट्विट में कहा है कि बजट घिसापिटा खासकर यूपी में छाई गरीबी, बेरोजगारी जैसी बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है।
यह भी पढ़ें :- योगी सरकार का ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ बजट, मायावती ने बताया अंधा कुआं