केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को संस्कारहीन बताया है। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी पर बोलने का अधिकार नहीं है। उनके बोलने से कुछ होने वाला नहीं है। जैसा संस्कार लिया है, उसी तरह की भाषा बोल रहे हैं। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव को कोई अधिकार नहीं कि वह बिहार के अपराध पर बोल सकें, क्योंकि लालू प्रसाद यादव के शासन में बिहार में जंगलराज में था उसे एनडीए की सरकार ने बाहर निकाला है।
वहीं अब तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी की संस्कृति पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। साथ ही लिखा है कि देखिए- खुलेआम कैसे बीजेपी नेता दुकानों में घुस व्यवसायियों पर पिस्तौल तान दे रहे हैं। गाली-गलौज के साथ मार-पीट कर रहे हैं। रंगदारी नहीं तो धंधा बंद।
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की यही कार्य संस्कृति है। जो जितना बड़ा गुंडा, बलात्कारी, अपराधी और रंगबाज़ वो उतना ही बड़ा नेता बनने की ओर अग्रसर। यही इनका मंगलराज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस और असहाय बन चुके है। अपराधी तांडव कर रहे है। क्या यह सत्ता संरक्षित, संपोषित और प्रायोजित गुंडागर्दी नहीं है?
दरअसल, यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही की है। जहां वार्ड पार्षद की दबंगई सामने आई है। जहां हार्डवेयर दुकान में घुसकर वार्ड पार्षद ने मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। वार्ड पार्षद को शायद यह नहीं पता था कि दुकान के भीतर और बाहर CCTV लगा हुआ है। जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियों भी रिकॉर्ड हो गया है।
सीएम नीतीश का आज कैमूर दौरा… 211 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ राजद और विपक्षी दल जहाँ अपराध को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार पर निशाना साध रहे हैं वहीं भाजपा और जदयू नेता लालू यादव के शासन काल की याद दिलाते हैं।