पटना में लंबे समय बाद रणजी मैच खेला गया। मुंबई और बिहार क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी एवं मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि बिहार टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसका भविष्य उज्ज्वल है। रहाणे ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी की मौजूदगी में कहा कि पहली बार हमारे सभी खिलाड़ी बिहार आए हैं। हमने यहां जो चार-पांच दिन बिताए, वो हमेशा याद रहेंगे। कहा कि बिहार संग्रहालय के विषय में काफी सुना है, अगली बार आऊंगा तो म्यूजियम जरूर जाऊंगा।
रणजी में बिहार पर पारी की हार की आशंका
रणजी ट्रॉफी मैच में टीम इंडिया के सदस्य एवं मुंबई के तेज गेंदबाज शिवम दुबे और मोहित अवस्थी के छह-छह विकटों से बिहार पर पारी की हार का खतरा है। रविवार को मोइनुल हक स्टेडियम में 89 रन पर छह विकेट से आगे खेलते हुए बिहार टीम के चार बल्लेबाज महज 11 रन बना सके। पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर 151 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई ने बिहार को फॉलोआन खेलने के लिए आमंत्रित किया।