रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy) का छठा दौर गुरुवार को शुरू हो गया। सभी की नजरें पहले दिन भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर थीं, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। कल खेले गए रणजी ट्राफी मैचों में भारतीय टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्यों की तरफ से प्रतिभाग किया। लेकिन कल का दिन उनके लिए निराशाजनक रहा।
रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए मात्र 3(14) और यशस्वी जायसवाल 4(8) के स्कोर पर उमर का शिकार हो गए। ऋषभ पंत दिल्ली की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ मात्र 1(10) के स्कोर पर धर्मेश जडेजा का शिकार बने। पंजाब की तरफ शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ मात्र 4(8) के स्कोर पर अभिलाष के शिकार बने, जिस वजह से पंजाब 55 रनों पर सिमट गए। इसी तरह रहाणे- 12(17), श्रेयस- 11(7), ऋतुराज – 10(21), पाटीदार – 0(2), पुजारा- 6(21)। रविन्द्र जडेजा ने जरूर दिल्ली के खिलाफ 66 रन देकर 5 विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 38(36) रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली 1-3 की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया। बीसीसीआई ने हार को गंभीरता से लेते हुए खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना होगा।
इसी आधार पर भारतीय टीम में प्लेयर का सेलेक्शन भी होगा। यदि किसी प्लेयर को किसी कारण से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना है, तो इसकी जानकारी बीसीसीआई को देनी होगी। हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेले हैं। उनके 30 जनवरी से होने वाले अगले राउंड के मुकाबले में खेलने की उम्मीद है।