भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, टीम के बीच यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें बिहार के 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक ठोक दिया। सूर्यवंशी अब पेशेवर क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पेशेवर क्रिकेट में सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड नजमुल हुसैन शांतो (14 साल 241 दिन) के नाम था।
चेपॉक के चेन्नई में खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। इससे पहले जब वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो, विश्व क्रिकेट के किसी भी स्तर पर इंटरनेशनल अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में भी वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए डेब्यू कर खूब सुर्खियां बिखेरी थी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया था।
अब एशियन रग्बी में दिखेगा बिहार का जलवा, इन 10 खिलाड़ियों का हुआ सिलेक्शन
इस दौरान मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी वैभव की खूब प्रशंसा की थी। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी रणजी मैच खेला था। वैभव सिर्फ 12 साल के थे जब उन्होंने मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर इतिहास रचा था और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन 15 साल और 230 दिन के थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला था।