दो साल बाद शुरू हुए हेमन ट्रॉफी (Heyman Trophy) का आज फाईनल मुकाबला था। कोरोना के कारण दो सालों तक यह बंद था। इस फाईनल मुकाबले में पूर्णिया और भागलपुर की टीम पहुंची थी। इस फाईनल मुकाबले में पूर्णिया की टीम को भागलपुर की टीम ने 7 विकेट से हराया। पूर्णिया में आयोजित हेमन ट्राफी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 233 रन बनाए। वहीं 233 रन का पीछा करते हुए भागलपुर की टीम ने 43 ओवर में 3 विकेट खो कर 7 विकेट से हेमन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
ग्रीन वैली मैदान में खेला गया
जीत के बाद भागलपुर टीम के कप्तान बासुकीनाथ मिश्रा ने कहा कि रणजी के बाद बिहार में क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता पर दूसरी बार भागलपुर ने कब्जा किया है। इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। वहीं फाइनल मुकाबले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। बता दें कि यह फाईनल मैच पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में खेला गया। जहां उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत ट्रॉफी काफी प्रसिद्द ट्रॉफी है खास कर बिहार के खिलाड़ियों के लिए। आगे उन्होंने कहा कि मुझे याद है कटिहार में वर्ष 2000 के आसपास हेमंत ट्रॉफी का आयोजन खुद कराया था। वास्तव में आज अच्छा लगा कि कई वर्षों के बाद इस तरह का आयोजन शुरू हुआ है।