इंटरनेशनल क्रिकेट में आज पहली बार अमेरिका और भारत एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों देशों की हॉकी टीम 92 साल पहले 11 अगस्त 1932 को लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में भिड़ी थीं। उस वक्त भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था। आज टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों की टीम क्रिकेट के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। पहला वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने सबको चौंकाया है। पहले कनाडा को हराया और फिर पाकिस्तान को मात दी है। अमेरिकी स्क्वॉड की एक और बात चौंकाती है। उनके स्क्वॉड के 8 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। इनमें कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नीतीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवल्कर, निसर्ग पटेल शामिल हैं। पाकिस्तान मूल के दो खिलाड़ी-अली खान और शयान जहांगीर हैं।
पिच से वाकिफ हूं: एरोन जोंस
अमेरिका के वाइस कैप्टन एरोन जोंस ने कहा कि उनकी टीम कॉन्फिडेंट है। तैयारी पूरी है। जोंस ने कहा कि अमेरिका में काफी क्रिकेट खेला है। यहां की पिचों से वाकिफ हैं। पिचों का बर्ताव थोड़ा असमान होता है। जोंस ने कहा कि पूरी टीम इंडिया के खिलाफ खेलना एक्साइटिंग होगा। मौका मिला तो भविष्य में IPL जरूर खेलना चाहूंगा। बता दें, लीग राउंड में भारत का यह तीसरा मुकाबला है। टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ मैच जीतती है तो सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। यही समीकरण अमेरिका के लिए भी है।