भारतीय महिला टीम ने पहला खो खो वर्ल्ड कप जीत लिया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार की शाम ओपनिंग खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत और नेपाल की टक्कर थी। ब्लू जर्सी में मुस्तैद भारतीय महिलाओं ने नेपाल पर दबदबा बनाते हुए 78-40 के जोरदार स्कोर के साथ अपनी जीत पक्की कर ली।
कप्तान प्रियंका इंगले कई टच प्वाइंट के साथ अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थीं, क्योंकि भारतीयों ने असाधारण तरीके से शुरुआत की। यह वुमेंस इन ब्लू को 34 अंक तक ले जाने और नेपाल टीम के लिए एक भी ड्रीम रन को रोकने के लिए पर्याप्त था।
भारतीय महिला टीम ने पहले टर्न में अटैक किया था और नेपाल के डिफेंडर्स की उनके सामने एक ना चली, तब भारत ने 34-0 की शुरुआती बढ़त ले ली थी और यहीं से मैच उसके कब्जे में आ गया था। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने नेपाल को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में जब नेपाल की टीम के अटैक करने की बारी आई, तो वह बढ़त नहीं हासिल कर पाई। बस अंतर को कम कर पाई। दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 हो गया था।
टर्न तीन में भारत ने 38 अंक और हासिल किए। नेपाल के पास 49 अंकों की विशाल बढ़त का कोई जवाब नहीं था। ऐसा लगा रहा था कि भारतीय प्लेयर्स के सामने नेपाल की टीम ने घुटने टेक दिए हैं। इसके बाद जब आखिरी टर्न में नेपाल की टीम ने अटैक किया, तो वह सिर्फ 16 अंक ही जुटा पाईं और अंत में भारतीय टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े स्कोर के साथ हरा दिया।




















