भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौर मे सफलता हाथ लगी। इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे मैच में 119 रन बाना कर वेस्टइंडीज टीम को हराया। भारत को वनडे मैचों में 3-0 से क्लीन स्वीप की सफलता मिली। बता दें कि बारिश कि वजह से यह मैच DLS मेथड से खेला गया। टीम इंडिया ने 39 सालों में पहली बार वेस्टइंडीज टीम को होम ग्राउंड में हराया।
शुभमन गिल का सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन
तीसरे वनडे मैच मे भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमे भारत ने 36 ओवर मे 225 रन बनाए। वही वेस्टइंडीज को DLS मेथड पर 35 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला था। लेकिन टीम ने 26 ओवर में केवल 137 रन के स्कोर कर सिमट गई। इस मैच में शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद रहे वही कप्तान शिखर धवन ने 58 का बनाया। हालांकि ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल (205 रन) प्लयेर्स ऑफ दी मैच और प्लयेर ऑफ दी सीरीज बने, शुभमन गिल के बाद हाई स्कोर शिखर धवन (168) और श्रेयश अय्यर(161) का रहा। वही सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 खिलाड़ी में शार्दुल ठाकुर (7 विकेट), युजवेंद्र चहल(7 विकेट), अल्जारी जोसेफ(4 विकेट) शामिल है।