शुक्रवार यानी 31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। इस बार के आईपीएल में कुछ खास होने वाला है। खास यह है कि इस बार आईपीएल में लोगों को अपनी भाषा भोजपुरी में भी कमेंट्री सुनने का मौका मिलेगा। आईपीएल में अब तक सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही कमेंट्री होती थी, लेकिन इस बार 13 भाषाओं में मैचों की कमेंट्री होगी। सबसे खास बात है कि इसमें बिहार की भाषा भोजपुरी को भी स्थान मिला है। स्टार टीवी और जियो सिनेमा पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम में जबकि जियो पर तीन अतिरिक्त भाषाओं पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में भी लाइव कमेंट्री होगी।
होगी धमाकेदार शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। 31 मार्च से लीग का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। सीजन का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार के आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस रोमांचक टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।