भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में एक और मेडल की उम्मीद है। भारत के शूटर महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका स्कीट मिक्स्ड इवेंट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। अब वे ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलेंगे। मुकाबला आज शाम 6:30 पर है। भारत ने अब तक तीन मेडल शूटिंग में ही जीते हैं। महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह की जोड़ी ने स्कीट शूटिंग में आखिरी राउंड के बाद कुल 146 का स्कोर किया। चीन की जोड़ी ने भी इतना ही स्कोर किया। अब भारत और चीनी जोड़ी के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला होगा।
सोमवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा। भारत की शूटर महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह की जोड़ी ने स्कीट मिक्स्ड इवेंट के आखिरी राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 का स्कोर किया। इस दौरान महेश्वरी ने 25 में से 25 पॉइंट्स जुटाए। जबकि अंनतजीत ने अधिकतम 25 में से 24 स्कोर किया। इस स्कोर की बदौलत भारतीय जोड़ी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
बांग्लादेश की स्थिति पर बोलीं ममता बनर्जी- शांति बनाए रखें, नेता भड़काऊ बयान देने से बचें