रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम को मुंबई के खिलाफ मैच खेलना है। इसको लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने 2 टीमों का ऐलान कर दिया है। एक टीम की घोषणा बीसीए के अध्यक्ष ने की है, जबकि दूसरी टीम का ऐलान सचिव ने किया है। दरअसल, बिहार क्रिकेट संघ का आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है। अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और सचिव अमित कुमार का मतभेद अब खुलकर सामने आ गया है।
अमित का बीसीए से नाता नहीं : प्रवक्ता
बिहार क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने कहा, पहले अमित बिहार क्रिकेट संघ के सचिव थे। इसके बाद बिहार क्रिकेट संघ के ओम्बड्समैन कोर्ट ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। मतलब अब उनका बीसीए से नाता नहीं रह गया है। लिहाजा, उनके द्वारा जारी टीम का खेलने का कोई मतलब नहीं है। बीसीए अध्यक्ष की अगुवाई में बनी टीम ही रणजी ट्रॉफी में खेलेगी।
मेरी टीम जरूर खेलेगी : अमित
अमित ने कहा, टीम की लिस्ट सचिव की ओर से ही ऑथेंटिक होती है। हमलोग शुरू से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई पर ठीकरा फोड़ा और कहा कि इसमें कहीं-न-कहीं बीसीसीआई भी जिम्मेदार है। बिहार क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार चरम पर है। कहा, आज मैच रेफरी के पास टीम के मैनेजर और कैप्टन गए थे। उन्होंने हमारी टीम की लिस्ट को रिसीव भी किया है। मेरी टीम जरूर खेलेगी।