समस्तीपुर के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज में हिस्सा लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में वैभव का भी नाम शामिल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अंडर-19 सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी।
जिस समय वैभव के सिलेक्शन की सूचना मिली वह शनिवार शाम समस्तीपुर के पटेल मैदान में प्रैक्टिस कर रहा था। सिलेक्शन की सूचना के बाद साथी खिलाड़ियों ने केक काट खुशी का इजहार किया। इसके बाद तुरंत ही वैभव पटना के लिए रवाना हो गया। केक काटने से पूर्व वैभव के कोच रहे ब्रजेश झा ने कहा कि समस्तीपुर का यह पटेल मैदान लगातार दूसरी बार इंडिया को प्लेयर देने में सफलता पाई है। इससे पूर्व अनुकूल ठाकुर भी इसी मैदान से प्रैक्टिस कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। आज फिर वैभव ने भी यह सफलता पाकर समस्तीपुर और बिहार के लोगों को गदगद कर दिया है।
वैभव की सफलता के पीछे उन्होंने वैभव की कड़ी मेहनत के साथ ही उनके माता-पिता को भी श्रेय देते हुए कहा कि सुबह 4 से ही उठकर वह वैभव को प्रैक्टिस के लिए तैयार करते थे। उनकी इस मेहनत और कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है। आज अगर वैभव इस मुकाम पर पहुंचा है, तो इसमें पटेल मैदान के सीनियर खिलाड़ी के साथ ही उनके माता-पिता का भी बहुत बड़ा योगदान है।
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए हैं। उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि मध्यप्रदेश के सोहम पटवर्धन 4 दिवसीय सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं। 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चेन्नई में पहला मल्टी डे सीरीज होगा। वहीं, दूसरा 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। वनडे सीरीज 21, 23 और 26 सितंबर को होगी। वैभव 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी थे। इसके पहले अलीमुद्दीन ने (उम्र- 12 साल 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 232 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। एक साल के अंदर अलग-अलग मैचों में 49 शतक बना चुके हैं। 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह घर पर ही 2 साल तक क्रिकेट खेलते थे। 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए थे। वैभव ने वहां 3 साल तक खेला। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और सीनियर मैच में रन बनाने भी शुरू कर दिए।
वैभव पिछले 1 साल में 49 शतक और 3 दोहरा शतक जमा चुके हैं। पिछले साल हुए हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक था। परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीए के पदाधिकारियों ने वैभव को एक मौका दिया। अक्टूबर 2023 में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में वैभव का सिलेक्शन हुआ। चंडीगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट में बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक था।