आज यानी 24 जुलाई की सुबह खेल जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। 88.13 मीटर के थ्रो के साथ भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल पर कब्जा करने में सफल रहे। वहीं ग्रेनेडा का एंडरसन पीटर्स 90.46 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।
शुरुआत फाउल के साथ
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले की शुरुआत नीरज के थ्रो से ही हुई। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला अटेम्प्ट फाउल हो गया। दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने क्रमशः 82.39 और 86.37 मीटर का थ्रो किया। उसके बाद भी वो काफी पीछे चल रहे थे।अपने चौथे अटेम्प्ट में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया। नीरज का पांचवां अटेम्प्ट भी फाउल हो गया। चौथे अटेम्प्ट के थ्रो ने उन्हें सिल्वर मेडल जीता दिया। इतिहास रचते हुए नीरज चोपडा, अंजू बेबी जार्ज के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज ने बताया कि हवा के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की हर कोशिश करता रहूंगा। मुकाबला कड़ा था, बहुत कुछ सीखने को मिला।