छठ महापर्व का शुक्रवार को समापन हो गया। त्योहार पर दूसरे राज्यों से घर आए लोग अब जानें लगे हैं। वे लोग काम पर लौटने लगे हैं। छठ पूजा के बाद मुजफ्फरपुर से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत अन्य जगहों के लिए रेगुलर ट्रेनों में टिकट नहीं है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। शनिवार 9 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 5 ट्रेनें खुलेंगी।
- ट्रेन नंबर 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली पाटलिपुत्र-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-पुणे दोपहर 1.15 बजे।
- ट्रेन नंबर 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे पाटलिपुत्र-जबलपुर-भुसावल रात 9.15 बजे।
- ट्रेन नंबर 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (ट) पाटलिपुत्र-प्रयागराज शाम 6 बजे।
- ट्रेन नंबर 04313 मुजफ्फरपुर-हावड़ा-गोरखपुर सुबह 9 बजे।
- ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर आनंद विहार (ट) बेतिया-पनीयाहवा-गोरखपुर-लखनऊ सुबह 6.30 बजे।
वहीं, रेलवे ने प्रतिदिन बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से 150 से अधिक स्पेशल चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में अनारक्षित और आरक्षित ट्रेन शामिल है। रेलवे ने बीते दिन ही प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि बिहार से 500 से अधिक फेरो की ट्रेन चलाई जाएगी।
छठ के बाद बिहार से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक लोग अब वापस लौटने लगे हैं, जिसमें पटना से सबसे अधिक 80 हजार से अधिक लोग वापस लौट रहें हैं। प्रतिदिन पटना रेलवे स्टेशन से 60 हजार से अधिक लोग, फ्लाइट से लगभग 15 हजार से अधिक और बस से लगभग 5 हजार से अधिक लोग वापस लौट रहे हैं।