RANCHI: राजधानी रांची के पुंदाग ओपी की पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले जगह और सब्जी बाजार से मोबाइल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 16 मोबाइल भी जब्त किए है। हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने पूरी कार्रवाई की है। विवेक कुमार ने बताया कि मोबाइल के आईएमईआई नंबर से उनके मालिकों का पता लगाया जाएगा। ताकि बरामद मोबाइल उन्हें लौटाया जा सके। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।