RANCHI: रांची के पुनदाग ओपी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री का खेल चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में आ गए। पुलिस ने छापेमारी कर पुनदाग ओपी क्षेत्र से तीन ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से 100 पैकेट ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजेश, रॉकी और अजय लोहार है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद खुलासा हो पाएगा कि इस काम में और कितने लोग शामिल है। वहीं इनकी निशानदेही पर और गिरफ्तारी हो सकती है।