रांची : रांची समेत झारखंड के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया। वहीं तेज हवा के साथ बारिश हुई। कई जगह व्रजपात के साथ ओले गिरे । वही बुढ़मू प्रखंड के खाखरा पंचायत में ओलावृष्टि की चपेट में आने से 41 से बकरियों की मौत हो गई। वही 3 लोग घायल भी हो गए। साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान हुआ।
फसलों को भी भारी नुकसान
जानकारी के अनुसार खखरा निवासी बिंदु महतो, ललकु महतो रोहिणी देवी और अन्य कई लोग गांव की बकरियों को चराने के लिए कोकड़े की ओर ले गए थे। अचानक दोपहर में बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले पड़ने लगे। आसपास बचने की कोई जगह नहीं होने के कारण बकरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बकरी चराने के लिए गए बिंदु महतो, ललकु महतो और रोहिणी देवी ओला की चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। ओला की चपेट में आने से दर्जनों किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
आपदा विभाग से सभी को मिलेगा मुआवजा
कांके विधायक समरी लाल, सांसद प्रतिनिधि तपेश्वर मिश्रा और अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ शनिवार को प्रभावित गांव का दौरा कर छति की आकलन करेंगे । ताकि प्रभावित किसानों को क्षति पूर्ति की आकलन कर प्राकृतिक आपदा विभाग से सभी को मुआवजा दिलाया जा सके ।