JAMSHEDPUR: सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार एमजीएम थाना के साथ संयुक्त छापामारी की गई। मलियन्ता, मदनाबेड़ा, भागाबांधी-पिपला एवं डेमकाडीह में चल रहे 5 अवैध महुआ चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। वहीं भट्ठी से जावा महुआ 7000 किलो और महुआ शराब 180 लीटर जब्त किया गया। अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी हाल में शराब का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा।
[slide-anything id="119439"]