RANCHI: आर्मी जमीन कब्जे मामले में 07 आरोपियों गिरफ्तार किए गए। जिन्हें चार दिनों की रिमांड के लिए पूछताछ के लिए रांची के ED दफ्तर लाया गया। सातों आरोपियों से पूछताछ शुरू हुई। रिमांड अवधि आज से शुरू हो रही । पूछताछ के लिए प्रदीप बागची, भानु प्रताप, सीआई बड़गाई अंचल, अफसर अली रिम्स रेडियो लॉजी डिपार्टमेंट के टेक्निशियन, इम्तियाज खान जमीन कारोबारी, तल्हा खान उर्फ सन्नी जमीन कारोबारी (अधिवक्ता का बेटा है।), फैयाज खान जमीन कारोबारी, मोहम्मद सद्दाम जमीन कारोबारी है।